नई दिल्ली।खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए अक्टूबर महीने में पूरे देश में लगाए गए विशेष लोन कैपों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपए के लोन बांटे हैं। गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 374 जिलों में लगाए गए विशेष लोन कैंप वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग के मुताबिक, सरकारी बैंकों ने अक्टूबर के दौरान 2,52,589 करोड़ रुपए के लोन बांटे हैं। करीब 1,05,599 करोड़ रुपए के नए टर्म लोन दिए गए, जबकि 46,800 करोड रुपए नए वर्किंग कैपिटल लोन दिए गए। वित्त विभाग ने कहा है कि कुल लोन वितरण में 60 फीसदी हिस्सेदारी न्यु टर्म लोन की रही है। आपको बता दें कि वित्त मंत्री के आह्वान के बाद सरकारी बैंकों ने निजी बैंकों और एनबीएफसी की मदद से पहले चरण में 1 से 9 अक्टूबर तक 226 जिलों में और दूसरे चरण में 21 से 25 अक्टूबर तक 148 जिलों में विशेष कैंप या लोन मेलों का आयोजन किया गया था। बैंकों के पास पर्याप्त पूंजी वित्त सचिव राजीव कमार ने कहा कि बैंकों के पास पर्याप्त मात्रा में पूंजी है और वे किसी भी प्रकार की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैंउन्होंने कहा कि सरकार के दो सालों के सतत प्रयासों की बदौलत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बदलाव की कहानी लिखने के लिए तैयार हुए हैं। बयान में कहा गया है कि अक्टूबर 2019 में एनबीएफसी को 19,627.26 करोड़ रुपए का क्रेडिट दिया है। वित्त विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने में 1.22 लाख रुपए को लोन कॉरपोरेट को दिया गया।
अक्टूबर में सरकारी बैंकों ने बांटा रिकॉर्ड कर्ज, 374 जिलों में लगे थे लोन कैप