कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर काँग्रेस जनों ने तिलक हाल से जुलूस निकाल कर जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बडे बड़े तिरंगे झंडे हाँथ में लिये काँग्रेस जन पूरे रास्ते भर किसान विराधा यह सरकार विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी किसानो की उपज का समर्थन मूल्य 450 रुपये घोषित करो, किसानों का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान करो, बंद चीनी मिलों को चालू करो और किसानों पर दर्ज मुक़दमे वापस लो आदि गगन भेदी नारे लगाते चल रहे थे। प्रदर्शन जुलुस तिलक हाल से मेसटन रोड, कोतवाली चौराहा, बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा, कचहरी रोड होते हये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा और कहा कि यदि सरकार ने किसानो की उक्त ज्वलंत समस्याओं का तत्काल निराकरण न किया तो काँग्रेस जन सड़कों पर उतर कर कड़ा आंदोलन करेंगेप्रदर्शन जुलूस में प्रमुख रूप से शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, इखलाख अहमद डेविड, अशोक धानविक, निजामुद्दीन खां, कमल शुक्ला बेबी, मो. आमीम खां, ममता तिवारी, के के तिवारी, शबनम आदिल. स्नेहलता लाल, संदीप शुक्ला, आदि शामिल थे।
कांग्रेसियों ने किसानों के हित में ज्ञापन देकर उठाई आवाज