कानपुर। कर्नलगंज गारमेंट मैन्युफैक्चर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय बच्चों के कपड़ों की प्रदर्शनी का के कपड़ों का प्रदर्शनी का समापन एवं लकी ड्रा पुरस्कार वितरण भाटिया रेस्टोरेंट में किया गयामख्य अतिथि समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल विशिष्ट अतिथि सपा नगर भी अध्यक्ष मोइन खान विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक इरफान सोलंकी के द्वारा लकी ड्रा द्वारा 11 व्यापारियों को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रदर्शनी का आयोजन होटल लैंडमार्क में किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान दिल्ली लुधियाना इंदौर से आए हुए 52 व्यापारियों ने इस प्रदर्शनी में हिस्सा लिया था ।इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन सैयद मोहम्मद अहमद ने बताया कि प्रदर्शनी से व्यापारियों का टूटा हुआ मनोबल बढा है और उनका रुझान भी बदला है। प्रदर्शनी से आने वाले समय में व्यापार को नई दिशा मिलेगी जिससे सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार को व्यापारियों की ताकत को समझना चाहिए व्यापार सरकार की रीढ़ की हड्डी होती है सपा नगर अध्यक्ष मोइन खान ने कहा कि समाज में हर वर्ग के व्यक्ति हैं जिसको व्यापारियों से रोजगार मिलता है। हमारे देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है व्यापारी सबको रोजगार दे रहा है जोकि सराहनीय कार्य है। समारोह में प्रमुख रूप से सपा अध्यक्ष मोइन खान विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक इरफान सोलंकी सपा उपाध्यक्ष आश खान एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद असद अहमद महामंत्री मोहम्मद नफीस कोषाध्यक्ष मोहम्मद सफीक इफ्तिखार धीरज मोहम्मद रियाज हबीबर्रहमान राज वसीम सिद्दीकी अब्दल नफीस मोहम्मद तारीक आदि लोग उपस्थित रहे।